
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में कई कीर्तिमान हासिल किए गए, उनमें से एक रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया है। इसके बाद वे आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन ने 27 विकेट लिए और अब 39 टेस्ट मैचों में उनके नाम 220 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने जैम्स एंडरसन और डेल स्टेन को पीछे छोड़ नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हैं।
अब तो अश्विन ही अश्विन
अश्विन के अंक 900 पार गए हैं और उनसे पहले इतने अंक सिर्फ वर्नोन फिलेंडर, डेल स्टेन, ग्लैन मैग्रा, मुथैय्या मुरलीधरन और शॉन पॉलाक के नाम थे।
बल्लेबाजों की बात करे, तो स्टीव स्मिथ नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं। अजिंक्य रहाणे ने इंदौर टेस्ट में 188 रनों की पारी खेली और अब रहाणे टेस्ट रैकिंग में छठे नंबर पर आ गये हैं।
चेतेश्वर पुजारा रैकिंग में 14वे नंबर पर आ गये हैं, तो विराट कोहली 16वे नंबर पर आ गये हैं। न्यूजीलैंड की और से मार्टिन गप्टिल 58 नंबर पर आ गये हैं, तो जिमी नीशम 70वे नंबर पर पहुंचे हैं।
ऑल राउंडर में जड़ेजा तीसरे पायदान पर
ऑल राउंडरों में भारत के रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं। अब पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज होगी, जिसमे पाकिस्तानी खिलाड़ीयों को लंबी छलांग लगाने का मौका हैं।