टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है, इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
 टीम इंडिया आज मैदान पर कुछ बड़े बदलाव से साथ उतर रही है, पहला बदलाव विकेटकीपिंग में ही देखने को मिलेगा, जहां ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा नजर आएंगे, वहीं लंबे समय बाद आर अश्विन की भी टीम में वापसी हुई रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग कर रहे हैं।
विराट कोहली

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच ये 14वीं टेस्ट सीरीज है। पिछली बार भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया 1-2 के अंतर से सीरीज हार गई थी। भारतीय टीम को पिछली सीरीज जीत 2015 में मिली थी।

तब उसने दक्षिण अफ्रीका को 4 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से हराया था। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी। भारत ने जोहानंसबर्ग में खेले गए उस मुकाबले को 63 रन से अपने नाम किया था।
वहीं, भारतीय मैदानों पर दोनों के बीच पिछला मुकाबला दिसंबर, 2015 में दिल्ली में खेला गया था। तब भी टीम इंडिया ही जीती थी। उसने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 337 रनों के विशाल अंतर से हराया था।
LIVE TV