टेस्ट मैच में कप्तान कोहली बदल सकते हैं अपना बैटिंग ऑर्डर? यह हो सकती है वजह

इंडियन क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने बड़ा झटका दिया। वैसे तो टीम इंडिया अपने 5 साल के इतिहास में अच्छा प्रदर्शन करती आई है लेकिन अब टीम की बैटिंग को लेकर सवाल उठने शुरु हो चुके हैं।

आपको बता दें कि अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के संकेत मिले हैं जिसको ध्यान में रखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान कोहली भी अपने आप को तीसरे नंबर पर उतार सकते हैं। वह भी अपने बदले हुए क्रम को मैदान में आजमाना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि इस बार के टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा को जवाब मिल सकता है। उनके टीम से बाहर होने की संभावनाए जताई जा रही हैं। जिसके बाद विराट कोहली तीसरे क्रम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। पुजारा के बाहर होने की स्थिति में विराट कोहली नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

LIVE TV