टेरेसा की पुतिन को नसीहत, ‘गैरजिम्मेदार’ गतिविधि बंद करें

ओसाका। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शुक्रवार को कहा कि मास्को के अपनी ‘‘गैरजिम्मेदार और अस्थिर करने वाली’’ गतिविधि को बंद नहीं करने तक सामान्य संबंध बहाल नहीं होंगे।

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

ब्रिटिश जमीन पर एक पूर्व रूसी जासूस को जहर दिये जाने को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद टेरेसा ने पहली बार पुतिन से मुलाकात की।

प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने (टेरेसा) राष्ट्रपति से कहा कि जब तक रूस ब्रिटेन और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैर-जिम्मेदार और अस्थिर गतिविधि को बंद नहीं करता है तब तक हमारे द्विपक्षीय संबंध सामान्य नहीं होंगे।

जी-20 समिट से पीएम मोदी का पाकिस्तान पर प्रहार, कही ये बात…

टेरेसा ने जापान के ओसाका में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर बातचीत में कहा कि ब्रिटेन के ‘‘पास इस बात के ठोस सबूत है कि रूस पूर्व जासूस पर हुए हमले में शामिल था।’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक अलग संबंध बनाने के लिए तैयार रहेंगे लेकिन यह तभी होगा जब रूसी सरकार एक अलग मार्ग का चुनाव करेगी।’’

LIVE TV