टेनिस : हॉपमैन कप में जर्मनी ने स्पेन को 2-0 से मात दी

पर्थ| एंजेलिक कर्बर और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने यहां रविवार को अपने-अपने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए जर्मनी को स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाई। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-2 कर्बर ने स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को दो घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 6-2, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी।

कर्बन ने कहा, “एक ग्रैंड स्लैम चैम्पियन के खिलाफ खेलना मुश्किल होता है इसलिए आज जिस तरह से मैंने खेला उससे मुझे बहुत खुशी हो रही है।”

इस बीच, उनके साथी खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-4 ज्वेरेव ने दो घंटे 35 मिनट तक चले एक कड़े मुकाबले में डेविड फेरर के खिलाफ 6-4, 4-6, 7-6 (7-0) से जीत दर्ज की।

ज्वेरेव ने फेरर की प्रशंसा करते हुए कहा, “एक सेट से पीछे होने के बाद वापसी करना, मैं समझता हूं कि वह सबसे जुझारू खिलाड़ी हैं।”

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी

स्पेन ग्रुप-ए में दा जनवरी को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। उसके दो बाद उसका सामना फ्रांस से होगा।

ग्रुप-ए और बी की विजेता टीम पांच जनवरी को फाइनल में भिड़ेगी।

LIVE TV