टेटे : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दिल्ली की लड़कियों ने जीते दो कांस्य

वडोदरा।  दिल्ली ने शुक्रवार को यहां सामा इंडोर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में जारी 11 स्पोटर्स 64वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में बालिका वर्ग में दो कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।

दिल्ली को एक कांस्य बालिकाओं की अंडर-17 एकल स्पर्धा और एक कांस्य बालिकाओं की अंडर-19 टीम स्पर्धा में मिला।

अक्षिता गुप्ता ने भारत की नंबर-43 खिलाड़ी खेया शाह को अंडर-17 बालिक वर्ग के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ उनका कांस्य जीतना पक्का हो गया था। वहीं दिल्ली की अंडर-19 बालिका टीम ने राज्य को दूसरा कांस्य पदक दिलाया।

अक्षिता ने काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामीनेशन (सीआईएससीई) की खेया को क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में मात दी। अक्षिता ने शुरुआत में 11-7, 11-9 से दो गेम जीत 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन अगले गेम में वह 6-11 से मात खा गईं। उन्होंने चौथा गेम 11-6 से जीत सेमीफाइनल में जगह बनाई और कांस्य पदक पक्का किया।

सेमीफाइनल में उनका सामना महाराष्ट्र की स्वास्तिका घोष जैसी अनुभवी और भारत की नंबर-4 खिलाड़ी से था। उम्मीद थी कि वह फाइनल में पहुंच कर दिल्ली के लिए कम से कम रजत पक्का कर लेंगी लेकिन स्वास्तिका ने अक्षिता को 3-0 से शिकस्त दे कांस्य तक ही सीमित कर दिया।

एएफसी एशियन कप : भारतीय टीम में शामिल होंगे ये दिग्गज, देखें सबके अपने अलग हुनर

अंडर-19 टीम स्पर्धा में दिल्ली की लड़कियों ने तेलंगाना को क्वार्टर फाइनल में 3-0 से मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में हालांकि वह पश्चिम बंगाल से 1-3 से हार गईं और कांस्य पदक तक ही रह गईं।

LIVE TV