टीवी जगत का एक और सितारा टूटा, कुछ महिनों पहले कही थी यह बात

टीवी के मशहूर कलाकार आशीष रॉय (Ashiesh Roy) का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक आशीष किडनी की बिमारी से जूझ रहे थे जिसके कारण वे काफी समय से बिमार थे। अशीष के निधन की सूचना उनके एक करीबी मित्र ने दी जिसमें उन्होंने बताया कि आशीष का 24 नवंबर की सुबह 4 बजे निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि आशीष ने घर में ही अपनी अंतिम सांसे ली। इस खबर को देखते ही बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई (Manoj Bajpai) ने ट्विटर पर एक शोक भरा संदेश आशीष के नाम लिखा। जिसमें उन्होंने आशीष के लिए कहा कि, ‘दोस्त तुम काफी जल्दी चले गए!’ ना ही सिर्फ मनोज बाजपेई बल्कि तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया।

सूत्रों के अनुसार आशीष कोरोना काल के दौरान पैसों की दिक्कत से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि आशीष का एक अस्पताल में डायलिसिस चल रहा था। लेकिन पैसों के अभाव के चलते उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। आशीष ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर लोगों से आर्थिक सहायता भी मांगी थी।

बता दें कि आशीष लंबे समय से छोटे परदे पर काम कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने काफी नाम भी कमाया। आशीष के मुख्य धारावाहिकों में से ससुराल सिमर का , बनेगी अपनी बात, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, जीनी और जूजू शामिल हैं। ना ही सिर्फ बॉलीवुड बल्कि आशीष ने हॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई। आशीष ने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म जोकर (Joker) के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी थी।

यदि बात करें आशीष के द्वारा कुछ महीनों पहले मांगी कई आर्थिक मदद के बारे में तो आशीष ने लिखा था कि, “डायलसिस के लिए अर्जेंटली आपके पैसे की जरूरत है। मैं आईसीयू में हूं और बहुत बीमार हूं।” आशीष के बिगड़े स्वास्थ को देख फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने उनकी काफी मदद की साथ ही ट्वीट कर उनके लिए सहायता कि मांग भी की थी।

LIVE TV