अपने ‘आका’ की गैरमौजूदिगी में खेलेगी नागपुर टी-20 टीम इंडिया

टीम इंडिया नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच नागपुर में 29 जनवरी को होने वाले वाले टी-20 मैच के दौरान प्रेसिडेंट बॉक्स बंद रहेगा. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन(वीसीए) ने घोषणा कि है,  मौजूदा समय में बीसीसीआई प्रेसिडेंट पद पर कोई नहीं हैं इसलिये इस मुक़ाबले में रिज़र्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट बॉक्स खाली रहेगा.

जनवरी में सुप्रीमकोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्ख़ास्त किया था,  तब से बीसीसीआई अध्यक्ष का पद ख़ाली पड़ा हैं.

बीसीसीआई पिछले कुछ वर्षो से मैच स्थानों पर मौजूद प्रेसिडेंट बॉक्स की वीआईपी सीट का प्रयोग सरकारी एजेंसियों, प्रायोजकों, राजनेताओं के बैठने के लिए करता आया हैं. प्रेसिडेंट और बोर्ड के सचिव का 50-50 टिकट का रिजर्व कोटा होता हैं. जिन्हें वे अपनी इच्छा से किसी को भी वितरित कर सकते हैं.

वीसीए के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा, “हमारे पास प्रेसिडेंट बॉक्स है ना कि सेक्रेट्री बॉक्स. बोर्ड के प्रेसिडेंट के आलावा हम किसी को टिकट नहीं देगे. यहाँ बॉक्स में 60-70 सीट हैं. दिशानिर्देशों के अनुसार, हमे बीसीसीआई को कुछ टिकट देने चाहिए. जब तक वहाँ एक बोर्ड प्रेसिडेंट है,  अब हम किसी को टिकट वितरित नहीं कर सकते है.”

यह भी कहा, “मैं ऑफिस से यह जानकारी लूँगा कि इस विषय पर बीसीसीआई को सूचित किया गया है यह नहीं. हम एक बैठक करेगे और फ़ैसला करेगे,  कि बॉक्स टिकट का क्या करना हैं.”

LIVE TV