टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, मैदान पर इस क्रिकेटर की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर है। हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ठीक हो गए हैं। उन्होंने अपना आईसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया है। जिसके बाद वह डरहम में भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत के टीम में जुड़ने पर ट्वीट भी किया है। बीसीसीआई ने लिखा ”हेलो पंत, आपको टीम में वापस पाकर बहुत अच्छा लग रहा है।”

Image

बता दें कि बीसीसीआई ने 15 जुलाई को घोषणा की थी कि पंत और प्रशिक्षण सहायक दयानंद गरानी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बोर्ड ने कहा था कि युवा विकेटकीपर घोषणा के समय पहले से ही आईसोलेशन में ही थे और तब तक अपने आइसोलेशन पीरियड के 8 दिन भी पूरे कर चुके थे। वहीं पंत और साहा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने केएल राहुल को काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच में विकेटकीपर के रूप में उतारा है।

इसी के साथ ही आपको बता दें कि पंत और साहा दोनों के आइसोलेशन में जाने के बावजूद बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर बैकअप विकेटकीपर भेजने से इंकार कर दिया था। बीसीसीआई का कहना था कि जब तक कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते बैकअप खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ेगा तब तक साहा और पंत ही ठीक हो चुके होंगे।

LIVE TV