टीम इंडिया के मैच खेलने पर मोदी ने किया ट्वीट, लिखा- ‘खेल भी जीतो और दिल भी !’…
विश्व कप 2019 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला मैच खेला.जैसे ही विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ग्राउंड पर पहुंची तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं.
ट्विटर पर उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. वर्ल्ड कप के 8वें दिन भारत ने अपना पहला मैच खेला. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है.
ग्राउंड पर उतरते ही पीएम मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- ‘टीम इंडिया आज वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत कर चुकी है. मेरी तरफ उनको शुभकामनाएं.
उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट अच्छे क्रिकेट का गवाह बने और खेल भावना का जश्न मना सके. खेल भी जीतो और दिल भी…’
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी के स्थान पर भुवनेश्वर को स्थान दिया है. केएल राहुल और केदार जाधव भी टीम में हैं. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम में हाशिम अमला की वापसी हुई है.
50 साल तक सत्ता में रहने के लिए BJP तैयार कर रही ये प्लान ! देखें …
चोट के कारण लुंगी एनगिडी टीम से बाहर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात है.
टीम :
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हाशिम अमला, डेविड मिलर, रैसी वैन डर डुसेन, जेपी डुमिनी, एन्डिले फेलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर और तबरेज शम्सी
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.