टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव आज है इनका ”BIRTHDAY”

  नई दिल्ली। केदार जाधव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, मौजूदा पीढ़ी उन्हें बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर जानती है. उनका पूरा नाम केदार महादेव जाधव है जो सीमित ओवर के फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इसके साथ ही वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी का भी हुनर जानते हैं. कई मौकों पर उन्हें विकेटकीपिंग करते हुए भी देखा गया है. उन्होंने पहली बार अपना वनडे शतक 4 मैच खेलने के बाद लागाया था. जाधव से पहले महेंद्र सिंह धोनी और मनोज प्रभाकर ने 5 मैच खेलने के बाद शतक ठोंका था. उसके कुछ ही महीने बाद मनीष पांडेय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शतक 3 मैच खेलने के बाद बनाकर केदार जाधव का रिकॉर्ड तोडा दिया था।

केदार जाधव

केदार जाधव ने श्रीलंका के खिलाफ रांची के मैदान में 16 नवंबर 2014 को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने 17 जुलाई 2015 को अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शिरकत की थी. जाधव आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया का हिस्सा था और तब से वो इस टीम के अहम सदस्य बन गए. जाधव ने साल 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपनी आईपीएल करियर की शुरूआत की. हांलाकि बाद में वो कोच्चि टस्कर्स और आरसीबी टीम का भी हिस्सा रहे. फिलहाल वो चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते है।

केदार जाधव महाराष्ट्र टीम की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं. पुणे में यूपी के खिलाफ साल 2012 में उन्होंने 327 रन बनाकर अपना पहला प्रथम श्रेणी तिहरा शतक बनाया था, जो कि रणजी ट्राफी में महाराष्ट्र के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए बड़े स्कोर्स में से एक है. साल 2013-14 में, रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने कुल 1223 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल थे. इस सीजन मे वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इस कामयाबी के लिए उन्हें माधवराव सिंधिया अवॉर्ड दिया गया था.

केदार जाधव का जन्म 26 मार्च 1985 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था. इनके पिताजी का नाम महादेव जाधव और मां का नाम मंदाकिनी जाधव है. वो अपने 4 भाई-बहनों में से सबसे छोटे हैं. केदार की पत्नी का नाम स्नेहल जाधव है. केदार को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, इसलिए इस खेल को अपना फुल टाइम करियर चुना. फिलहाल वो टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और उन्होंने साल 2019 का वर्ल्ड कप भी खेला था. केदार ने कई मौकों पर टीम इंडिया को मुश्किल हालात में जीत दिलाई है.

LIVE TV