टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर बहार

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले ही टीम के कई खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं और अब फिर चोट की वजह से दिग्गज खिलाड़ी को पूरे दौरे से बाहर होना पड़ा है।

टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो विपक्षी टीम से खेलने उतरे वॉशिंगटन सुंदर और  आवेश खान - india tour of england practice match washington sundar and avesh  khan playing for county

भारत के प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच के दौरान काउंटी एकादश (County Select XI) की ओर से खेलते हुए वह चोटिल हो गए हैं। मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉशिंगटन की उंगली में फ्रैक्चर हो गया। इस दौरे पर शुभमन गिल और आवेश खान के बाद वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।

यह दूसरी बार है जब सुंदर इंग्लैंड से बिना कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले स्वदेश लौट रहे हैं। विशेष रूप से, सुंदर को 2018 में आयरलैंड में टखने की चोट के कारण इंग्लैंड से लौटना पड़ा था जहां भारत ने इंग्लैंड में उतरने से पहले 2 T20 खेले थे। वाशिंगटन ने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की सीरीज जीत में अहम भमिका निभाई थी।

शुभमन गिल और आवेश खान के बाद वाशिंगटन दौरे से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।बीसीसीआई ने बुधवार को आवेश की चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया था लेकिन कहा था कि तेज गेंदबाज आवेश खान मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। वह अभ्यास मैच के दूसरे और तीसरे दिन के खेल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मंगलवार को पहले दिन लंच के बाद के सत्र में अपने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आवेश को चोट लगी थी। वह हनुमा विहारी के शॉट को रोक रहे थे।

LIVE TV