पहले मिली टीम इंडिया से हार, अब इंग्लैंड पर ICC ने लगा दिया जुर्माना

टीम इंग्लैंडनई दिल्ली  भारत के खिलाफ गुरुवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में धीमी गति ओवर के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने शुक्रवार को टीम इंग्लैंड पर जुर्माना लगाया है। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया था।

आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, “धीमी गति से ओवर पूरे करने से संबंधित आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5.1 के अनुसार इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है, जबकि टीम के बाकी खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस से 10 प्रतिशत रकम जुर्माने के तहत देनी होगी। ”

बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की ओर से निर्धारित समय के भीतर 50 ओवर पूरे न करने के लिए मैदान पर मौजूद अंपायर अनिल चौधरी और रुचिरा पाल्लियागुरुगे ने धीमी गति ओवर पर नियम उल्लंघन का आरोप लगाया है। वहीं अंपायर कुमार धर्मासेना तथा नितिन मेनन ने इसका समर्थन किया।

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से अजय बढ़त बनाए हुए है।

LIVE TV