टीजीटी 2016 पर आपत्ति करते हुए दाखिल हुई याचिका पर सुनवाई, राज्य सरकार से मांगा जवाब

REPORT:-SYYED RAZA/PRAYAGRAJ

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीजीटी हिंदी परीक्षा 2016 में चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर आपत्ति करते हुए दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है ।याचिका में हिंदी विषय के प्रश्न संख्या 48 ,88, 107 और 116 के उत्तर विकल्पों पर सवाल उठाए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 2016 में विज्ञापित यूपी टीजीटी हिंदी विषय की लिखित परीक्षा 8 और 9 मार्च 2019 को आयोजित हुई। इसका परिणाम व संशोधित उत्तर कुंजी 26 नवंबर 2019 को घोषित हुई।

TGT 2016 मामले पर सुनवाई आज

संशोधित उत्तर कुंजी में अभियर्थियों ने कुछ प्रश्नों के उत्तर में विसंगति पाते हुए आपत्ति दर्ज कराई लेकिन चयन बोर्ड ने उस पर विचार नहीं किया। इससे निराश होकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दिया याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

सीएए के समर्थन में उतरे सहारनपुर के सभी प्रमुख संगठन

इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी ।यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने संगीता और दो अन्य की याचिका पर  दिया है। याची गण के अधिवक्ता का कहना है कि संशोधित आंसर की से मिलान करने पर आयोग ने जिन विकल्पों को सही मान रही है वह वास्तव में सही जवाब नहीं है।

कोर्ट ने इस मामले को लेकर दाखिल याचिकाओं के साथ याचिका संबंध करते हुए आयोग को भी 29 जनवरी तक जवाब देने को कहा है।

LIVE TV