टीचर का कारनामा! विद्यालय के बच्चों से कराई बाल मजदूरी

REPORT- RITIK DWIVEDI

पीलीभीत-पीलीभीत में आरएसएस विचार धारा के स्कूल शिक्षक के निजी घर मे बाल श्रम करते स्कूली बच्चों का वीडियो जमकर शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में मजदूरो के साथ लगभग एक दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी बाल मजदूरी करते दिखाई दे रहै है । वहीं स्कूल प्रिंसिपल इसको सामान्य बात बता रहा है।

वायरल वीडियो में आप जो तस्वीरों को देख रहे है ये थाना बीसलपुर क्षेत्र के आरएसएस विचार धारा पर चलने वाले सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्रों की है । जो अपने स्कूल के शिक्षक के निजी घर को बनवाने के लिए बाल मजदूरी कर रहे है ।

इस समय विद्यालय में क्लास चल रहा है लेकिन अध्यापक निज निवास पर बच्चो की बाल मजदूरी का पाठ पढ़ा कर उनसे मेहनत करा रहे है स्कूल मैं तैनात सहायक आचार्य तेज प्रकाश का रामलीला मैदान के कॉलोनी में मकान में लिंटर का निर्माण कार्य चल रहा जिसमें मजदूरी कर रहे तकरीबन 1 दर्जन छात्र जो अध्यापक के क्लास के ही छात्र है यह छात्र स्कूल की ड्रेस भी पहन कर मजदूरी करते देंखें जा सकते है यह छात्र कक्षा 10 के है जो खुद काम करने की बात स्वीकार कर रहे हैं,जब वायरल वीडियो के बारे में स्कूल में तैनात शिक्षक से जानकारी ली गई तो उन्होंने सेवाभाव की बात कहकर उसे टाल दिया।

स्कूल के शिक्षक का कहना है कि ये मेरे निज निवास स्थान है जहां मेरे निवास का निर्माण कार्य चल रहा है और स्कूल के बच्चे स्वयं ही सेवा भाव से गुरुभक्ति के चलते मकान निर्माण में श्रम कर रहे है ।

इस पूरे मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रवि शरण चौहान का कहना है अध्यापक 2 दिन से छुट्टी पर हैं मुझे नहीं पता उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है यह बाल अपराध नहीं है बच्चे अपने मर्जी से कार्य कर रहे हैं अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो बच्चों को ऊपर जाने से मना करना चाहिए था।

झोपड़ी में रह रहे इस शख्स को लगा गहरा झटका , लाखों का बिजली का बिल देख उड़े होश…

पूरे मामले में हैरत की बात यह है सरकार द्वारा बाल श्रम पर रोक लगाने का नियम है वहीं स्वयं सेवी विचारधारा के आधार पर चलने वाले सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और अध्यापक को छात्रों का इस तरह कार्य करना बाल अपराध नहीं बल्कि मौज-मस्ती लग रही है यहां अगर कोई घटना दुर्घटना हो जाती हैं तो कौन जिम्मेदार होगा, अब देखने वाली बात होगी आखिर छात्रों के वायरल वीडियो पर किस तरह से जिला प्रशासन कार्रवाई करता है या फिर प्राचीन समय के आधार भूत गुरु दक्षिणा के रूप में गुरु भक्ति की सेवा कराई जाने वाली गुरुभक्ति की सेवा भाव की प्रेरणा से लोग जाग्रत होंगे।

LIVE TV