टिक-टॉक नहीं अब यूज करें togetU एप, इसके फीचर आपको बना देंगे दीवाना…

सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन टिक-टॉक भारत में काफी लोकप्रिय हो रहा है। कई लोग इस ऐप के जरिए पैसे भी कमा रहे हैं लेकिन अब टिक-टॉक को देसी ऐप टूगेटयू (togetU) कड़ी टक्कर देने लगा है।

togetU ने हाल ही में 1 करोड़ चैलेंज शुरू किया था जिसमें कंपनी को काफी फायदा हुआ और ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड्स किया।

बता दें कि togetU एक वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म है जिसमें आप टिक-टॉक की तरह लिप सिंकिंग करके वीडियो बना सकते हैं।

इसके साथ यूजर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर आसानी से म्यूजिक, डॉयलॉग्स और स्पेशल इफेक्ट्स के साथ एडिट कर सकते हैं।

togetU ऐप के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें फेस स्वैपिंग से लेकर लिप-सिंकिंग तक कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि यह देश में सबसे अधिक डाउनलोड होने वाला दूसरा ऐप बन गया।

कंपनी ने ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए 6 अलग-अलग शहरों से 6 कार्ड एकत्र करने के कांसेप्ट पर आधारित इस 1 करोड़ चैलेंज में सभी शहरों के कार्ड एकत्र करने वाले यूजरों को पुरस्कार भी देगी।

भयंकर सड़क हादसे में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत…

टूगेटयू के इंडिया बिजनेस हेड अंकू सैनी के मुताबिक ऐप पर 15 सेकेंड्स के वीडियो काफी देखे जा रहे हैं और हर रोज इस ऐप पर करीब 80 हजार वीडियो अपलोड हो रहे हैं।

कंपनी के दावे के मुताबिक 31 दिसंबर से शुरू हुए 1 करोड़ कैंपेन के दौरान ऐप को बैंगलुरु, पुणे, चेन्नई, मुंबई और लखनऊ में सबसे अधिक डाउनलोड किया गया।

कैंपेन खत्म होने के बाद 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि देशभर के 15 हजार विजेताओं में बांट दी गई। उन्हें 650 रुपये से लेकर 6,000 रुपये तक की राशि पुरस्कार में दी गई।

LIVE TV