टिकटॉक बैन होने की वजह से मित्रों एप यूज़र्स में इज़ाफा
भारत में चाइनीज प्रोडक्ट बैन होने की वजह से देसी प्रोडक्ट्स के उत्पाद को बढ़ावा मिला हैं |चाइनीज एप टिकटॉक के बैन होने का सबसे बड़ा फयादा देसी एप ‘मित्रों’ को मिला हैं | इन तीन महीनों के अन्दर मित्रों एप को डाउनलोड किया 1.7 करोड़ यूज़र्स ने, वहीं दूसरी तरफ इस एप को दो करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है। यह फंडिंग ‘मित्रों’ एप के एक करोड़ डाउनलोड होने के पांच दिन बाद मिली है।

मित्रोंटीवी ने मित्रों एप की सफलता पर कहा है कि, सरकार द्वारा टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एप के डेली ट्रैफिक में 11 गुना का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, मित्रों एप की पैरेंट कंपनी मित्रों टीवी है। मित्रों एप को प्ले-स्टोर पर इसी साल अप्रैल में पब्लिश किया गया था। जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले कंटेंट पॉलिसी को लेकर मित्रों एप को गूगल प्ले-स्टोर से हटा दिया गया था , हालांकि तीन दिन पहले ही फिर से प्ले-स्टोर पर इसे वापस लाया गया हैं ,और जानकारी में यह भी हैं इस एप को लेकर रिपोर्ट में कहा गया था कि मित्रों एप को एक पाकिस्तानी डेवलपर्स से खरीदा गया है।
मित्रों एप को लेकर कंपनी का दावा है कि चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से मित्रों एप के ट्रैफिक और वीडियो व्यूज में काफी उछाल आया है। दावा है कि पिछले कुछ दिनों से हर घंटे 24 मिलियन व्यूज मिल रहे हैं।