टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लिया विकराल रूप, हुआ लाखों का नुकसान !

रिपोर्ट – कपिल सिंह

बुलंदशहर : जनपद कोतवाली देहात के अनूपशहर अड्डे के निकट पंडित टायर सर्विस के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई | गोदाम में रखे टायरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया |

रबड़ और आग का मिलन ऐसा हुआ कि आग ने विकराल रूप ले लिया | आग इतनी जबरदस्त लगी कि गोदाम से उठता धुंआ 2 किलोमीटर तक से देखा जा रहा था |

इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी | आनन-फानन में करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद करने लगी |

 

कांस्टेबल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल ! महिला को लौटाया उसका खोया हुआ पर्स…

 

घंटो मेहनत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका | इस बीच मालिक अजय शर्मा के साथ उनके पड़ोसी व दुकानदार भी आग पर रेत, पानी तथा जिसको जो मिल रहा था वो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा था |

पड़ोसियों ने बताया कि पूर्व में भी अजय शर्मा के गोदाम में आग लग चुकी है | उस समय भी लाखों का नुकसान हुआ था और आज भी लाखों का ही नुकसान होने की उम्मीद है |

 

LIVE TV