भारत और पाकिस्तान के बीच आया ‘टमाटर’

टमाटरनई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के रिश्‍ते इतने बिगड़ गए हैं कि अब इनका असर टमाटर पर पड़ने लगा है। भारत के टमाटर अब पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे। इन पर बैन लगा दिया गया है। टमाटर के साथ ही तमाम मौसमी सब्जियां और भारतीय रेशम भी अब पाकिस्तान की सरहद पार नहीं कर सकेगा।

बीते दिनों पाकिस्तान के सीजफायर पर भारत ने जबरदस्त जवाब दिया। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत की ओर से हुई गोलीबारी में 10 आम लोग मारे गए। अब इसके खिलाफ पाकिस्तान ने भारतीय सामग्रियों के आयात पर बैन लगा दिया है।

इसकी पुष्टि पाकिस्तान की सरकार ने की है। बताया गया है कि वाघा बॉर्डर पर टमाटर, रेशम और ताजा सब्जियों के ट्रक पाकिस्तान में नहीं आने दिए जाएंगे। भारत की ओर से हुई सै‍न्य कार्रवाई के खिलाफ यह कदम उठाया गया है।

पाकिस्तान में इस्तेमाल होने वाला 40 फीसदी रेशम भारत से आयात किया जाता है। इसके अलावा रोजाना बड़ी मात्रा में ताजा सब्जियां भी पाकिस्तान भेजी जाती हैं। खबरें हैं कि पाकिस्तान इस तरह के कदम उठाकर भारत का व्यापार खत्म करना चाहता है।

सरकार के वरिष्‍ठ अफसर साहबजादा इमरान शमी ने इस बारे में बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टमाटर और सब्जियों का भंडार है। इसीलिए भारत से आयात रोका गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिलहाल किसी तरह का बैन नहीं लगाया है, लेकिन स्टॉक होने के बाद भारत की सब्जियां फिलहाल इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई है।

LIVE TV