झूठी शान के लिए पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत, निकाह की बात पर काटा सिर और चौराहे पर फेंकी लाश

मेरठ: बीच सड़क पर युवती की सिर कटी लाश मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस ने युवती के पिता और भाई को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सामने आया कि बेटी निकाह का विरोध कर रही थी। यही बात पिता को नागवार गुजरी और उसने झूठी शान की खातिर उसने बेटी की गर्दन ही काट दी और ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने लाश को चौराहे पर फिंकवा दिया। पिता की निशानदेही पर पुलिस युवती के सिर की तलाश में जुटी है।

यह पूरी घटना मेरठ के लिसाड़ी थाना अंतर्गत क्षेत्र से सामने आई। यहां 12 अगस्त को युवती की सिरकटी लाश चौराहे पर पड़ी थी। इस लाश को देखते ही सभी के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस भी इसको लेकर साक्ष्य संकलन में जुट गई। सिर कटी लाश होने के बावजूद पुलिस ने शव की शिनाख्त की और पिता व भाई को हिरासत में लिया।

पूछताछ में सामने आया कि पिता औऱ भाई युवती का निकाह कहीं और करवाना चाहते थे जबकि वह इसके खिलाफ थी। इसी बात को लेकर घर में विवाद चल रहा था। मनमर्जी से निकाह की बात घरवालों को नागवार गुजरी और पिता व भाई ने मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया।

LIVE TV