झारखंड: गड्ढे ने ली सात लड़कियों की जान, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक

झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार के दिन सात लड़कियों की मौत हो गई। दरअसल लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरू गांव में रेलवे संवेदक की ओर से खोदे गए थे। इस गड्ढे को समय पर नहीं भरे जाने के कारण सात बच्चियों की जान चली गई। सात बच्चियों की जान जाने के बाद उनके परिवार में मातम छा गया है।

इस घटना ने देश के प्रथम नागरिक को भी आहत कर दिया है। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर के जरिये कहा है कि झारखंड में करम डाली विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में कई बच्चियों की मृत्यु का समाचार सुनकर बेहद व्यथित हूं। इसके साथ उन्होंने कहा दु:ख की इस घड़ी में, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि झारखण्ड के लातेहर जिले में डूबने से हुई सात बच्चियों की मौत से वो बेहद दुखी हैं। इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे संवेदक ने रेल लाइन निर्माण के दौरान पोकलेन मशीन से मिट्टी का उठाव करने के लतालाबनुमा गड्ढा खोद दिया था। बरसात के मौसम में बारिश का पानी जमने से यह तालाब की शक्ल ले लेता है।

LIVE TV