झमाझम बारिश के बाद जा रहा मानसून बादल, मौसम विभाग ने दी जानकारी…
मौसम विभाग के हिसाब से मानसून अब वापस जाना शुरू हो गया है । मौसम विभाग के मुताबिक बारिश अब 30 सितंबर को बंद हो जाएगी । वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ जगह 23 सितंबर से बारिश बंद हो गई है । आपको बता दे पिछले साल बारिश 17 सितंबर तक हुई थी। लेकिन इस बार मानसून बादल काफी देर तक रहा है । इस बार 47.4 इंच पानी गिरा है, जो औसत से 13.4 इंच ज्यादा है। वहीं पिछले साल 30 सितंबर की अवधि तक 53 इंच पानी गिरा था। अक्टूबर में भी जुलाई-अगस्त जैसा पानी बरसा था।
मौसम विभाग के National Weather Forecasting Centre के मुताबिक पश्चिम और उत्तर पश्चिम भारत में एक एंटी साइक्लॉलिक सर्कुलेशन बना हुआ है । इसके चलते बारिश और हवा में नमी कम होना शुरू हो गई है । वही पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब के कई हिस्सों से मानसून का विड्राल हो गया है ।
जून : जून में 6 दिन पानी गिरता है। लेकिन इस बार 1 से 3 जून तक पानी गिरा। फिर 18, 19 को पानी गिरा। 28 जून को भारी बारिश हुई थी।
जुलाई : जुलाई में 13 से 14 दिन पानी गिरता है । लेकिन इस साल 1 से 10 जून के बीच पानी गिरा। फिर 20 से 30 जुलाई के बीच 5 इंच पानी बरसा।
अगस्त : 19 अगस्त तक 19 से 20 इंच। वही 21, 22 अगस्त को एक ही बार में 12.5 इंच गिरा।
सितंबर : 6 सितंबर के बाद 2 से 2.5 इंच बारिश हुई। इस दौरान आंकड़ा 47 इंच तक पहुंच गया। सितंबर में बारिश के दिन 7 से 8 होते हैं, लिकिन इस बार 11 दिन पानी गिरा।