जौनपुर में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR
जौनपुर में दो पक्षों में मारपीट का विडियो वायरल होने से हडकंप मच गया । पुलिस ने विडीयो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । बक्सा थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गांव में नाली का पानी व रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर कर मारपीट हो गयीं ।
बताया जाता कि जब एक पक्ष द्वारा नाली का पानी बगल में बन रहे पंचायत भवन के पास पड़ोसी के दीवाल से सटाकर पानी बहाया जा रहा था जिसको लेकर पड़ोसी ने इसका विरोध किया था।जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलना शुरू हो गए।
मारपीट में दोनों पक्षों से लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रीय हुई दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है। दोनों पक्षों में चल रही लाठी डंडे की मारपीट वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि यह घटना 31 मई की है दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार हैं। एक पक्ष का कहना है कि वहां पंचायत भवन की बिल्डिंग है जिसकी नींव की खुदाई कर रहे थे उसकी नीव खराब होने की संभावना थी।
जौनपुर में युवक की हत्या कर बगीचे में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
इस बात को लेकर मारपीट हुई है। एक पक्ष ने मुकदमा लिखाया था मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुनः दिनांक पांच जून को दोनों पक्षों में समझौता हो गया और यह कहा गया था कि हम लोग कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
आज पुनः दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि मारपीट का वीडियो इनके पास है और मुझे भी मारा पीटा गया है। इस पर दूसरे पक्ष द्वारा भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।साक्ष्य संकलन के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।