‘हैरी पॉटर’ के एक्टर का निधन, छह दशकों से कर रहे थे शानदार एक्टिंग

जॉन हर्टलंदन| बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित ब्रिटिश अभिनेता जॉन हर्ट का 77 साल की आयु में निधन हो गया। वह ‘एलियन’, ‘द एलीफैंट मैन’ और ‘हैरी पॉटर’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने के लिए जाते हैं। बीबीसी के मुताबिक, हर्ट के एजेंट चार्ल्स मैकडोनाल्ड ने शनिवार को उनके निधन की पुष्टि की।

जॉन हर्ट की बीमारी

मैकडोनाल्ड ने बताया कि 2015 में अभिनेता को अग्नाशय कैंसर होने का पता चला। तेजतर्रार गे आइकन क्वेंटिन क्रिस्प का किरदार निभाने वाले अभिनेता का शुक्रवार को निधन हुआ।

साल 2016 में अभिनेता को खराब स्वास्थ्य के कारण नाटक ‘द एंटरटेनर’ छोड़ना पड़ा था।

फिलहाल निधन का कारण नहीं पता चल पाया है।

हॉलीवुड निर्देशक मेल ब्रुक्स ने सर जॉन को सिनेमा का अमर नायक बताया।

ब्रिटिश अभिनेता अल्फ्रेड मोलिना ने अभिनेता को इस युग के बेहतरीन कलाकारों में से एक बताया।

हर्ट का जन्म 22 जनवरी, 1940 को डर्बीशायर के चेस्टरफील्ड में हुआ था। छह दशकों से ज्यादा के अभिनय करियर में उन्होंने नाटकों और टेलीविजन पर काम करने सहित 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

LIVE TV