जे. पी. नड्डा बोले- दलित विरोधी है ममता सरकार

पश्चिम बंगाल में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा, डॉ.भीमराव अंबेडकर ने बहुत कष्ट झेले लेकिन राष्ट्रीयता की भावना से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा था मैं कांग्रेस के किसी भी नेता से अधिक राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हूं।

नड्डा ने कहा, यहां की स्थानीय सरकार CAA का विरोध करती है। लेकिन डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि हमारे जिन दलित भाईयों की पाकिस्तान में प्रताड़ना हो रही है, उनको भारत लाना चाहिए और यहां बसाना चाहिए। लेकिन यहां की TMC सरकार इसका विरोध कर रही है।

इसी के साथ ही उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ममता बनर्जी की सरकार दलित विरोधी है। हमें दुख है कि दलित समाज का बेटा आनंदबर्मन पहली बार वोट देने जा रहा था। TMC के गुंडों ने उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी और ममता दीदी ने एक शब्द नहीं बोला। हमारी अंबेडकर यात्रा पर TMC के गुंडे हमला करते हैं और बस तोड़ देते हैं।

LIVE TV