मुंबई। टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट आजकल अपने काम में एक्सपीरिएंस करना पसंद कर रही हैं। बीते र्कुछ समय से उनका अवतार काफी बदला नजर आ रहा है। ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे सीरियल में सीधे-साधे और इमोशनल किरदार करने वाली जेनिफर ने ‘बेहद’ में माया जैसा किरदार निभाकर अपनी पहचान बदली है।
हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया रूप देखने को मिला। जेनिफर ने अपना फोटोशूट कराया है। फोटोशूट कराना वैसे तो एक्ट्रेसेस के लिए आम बात होती है, फिर चाहे वह बड़े पर्दे की हो छोटे पर्दे की। लेकिन यह फोटोशूट थेड़ा अलग है। जेनिफर के फैंस को उन्हें ऐसे देखकर हैरानी होगी।
जेनिफर के इस फोटोशूट में उनका ऐसा अवतार सामने आया जिसे पहले किसी ने नहीं देखा। एक्ट्रेस ने पहली बार अपना ऐसा हॉट फोटोशूट कराया है। जेनिफर के इस रूप को देख आपके होश उड़ जाएंगे।
इस फोटोशूट में उन्होंने काले रंग के लेस वाले रात के कपड़े पहन रखे हैं। सिर्फ फोटोशूट ही नहीं एक्ट्रेस के एक्स्प्रेशन भी काफी हॉट हैं। कुछ तस्वीरों में वह मॉडल सैफ काबली के साथ नजर आई हैं।
जेनिफर का मेकअप मुकेश पाटिल ने किया और इनकी स्टाइलिस्ट अमृता जोशी और सिमेररौक्वाई हैं। इसके लिए उनकी हेयरस्टाइलिस्ट शारदा जाधव थीं।