आईफोन को ट्रांसफार्मर का हाईवोल्ट झटका, मैदान में आये आसुस के टॉप 4 स्मार्टफोन

जेनफोन 3 सीरीजआसुस इलेक्ट्रानिक्स कंपनी ने अपने लांच इवेंट के दौरान बुधवार को अपनी जेनफोन 3 सीरीज देश में लांच कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने अपने लेटेस्ट टॉप 4 स्मार्टफोन पेश किए हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर हर स्मार्टफोन को अलग-अलग कीमतों पर पेश किया गया। इनकी कीमतों और फीचर्स को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन आईफोन को मजबूत टक्कर देने वाले हैं।

जेनफोन 3 सीरीज

कंपनी ने ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई520केएल) की कीमत 21,999 रुपये, ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) की 27,999 रुपये, ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा (ज़ेडयू680केएल) की 49,999 रुपये और ज़ेनफोन 3 लेज़र (ज़ेडसी551केएल) की कीमत 18,999 रुपये रखी है। ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडसी570केएल) की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होगी। स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर वाला मॉडल 62,999 रुपये में मिलेगा।

आसुस के चारों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं और इनमें मेटल बॉडी है और हाइब्रिड डुअल सिम-कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं। कंपनी ने भारत के लिए ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) का नया वेरिएंट लॉन्च किया है इसे ज़ेनफोन 3 डिलक्स स्पेशल एडिशन के नाम से जाना जाएगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट और 256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।

कंपनी ने लॉन्च इवेंट में आसुस ज़ेनफोन 3 और आसुस ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो को लॉन्च किया। इन डिवाइस को कंप्यूटेक्स 2016 में ज़ेनफोन 3 सीरीज के साथ पेश किया गया था। ये डिवाइस भारत में अक्टूबर महीने में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत क्रमशः 1,47,990 और 1,44,990 रुपये है।

आसुस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई520केएल) और आसुस ज़ेनफोन 3 (ज़ेडई552केएल) स्मार्टफोन बुधवार से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और संगीता मोबाइल्स पर उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन को महीने के अंत तक रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। आसुस ज़ेनफोन 3 लेज़र (ज़ेडसी551केएल), आसुस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) और आसुस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा (ज़ेडयू680केएल) अगले महीने से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल पर उपलब्ध होंगे।

LIVE TV