आदित्य हत्याकांड में नितीश कुमार ने दिखाए तीखे तेवर

गया। आदित्य हत्याकाण्ड पर नितीश कुमार ने तीखे तेवर दिखाते हुए अपने बयान में कहा कि इस केस  में चाहे कोई भी शामिल हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात उन्होंने इसलिए कही क्योंकि इस हत्याकांड में उन्ही की पार्टी की एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा आरोपी है। मामला यह है कि बिहार के गया में शनिवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें सत्तारूढ़ जेडीयू की एमएलसी का बेटा राॅकी आरोपित है। पुलिस ने रॉकी के बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रॉकी अभी भी फरार है।

जेडीयू की एमएलसी का बेटा फंसा

 

घटना गया के रामपुर इलाके की है। यहां आदित्य नाम के युवक को गोली मारी गई है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। रॉकी के पिता बिंदी यादव का कहना है कि उनका बेटा कार से कहीं जा रहा था। रास्ता में कुछ लोगों ने उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी। रॉकी ने बचाव में बंदूक निकाली। इसी दौरान उसके हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। बिंदी यादव के मुताबिक, यह सब अनजाने में हुआ।

वहीं, पुलिस ने इस मामले में रॉकी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जेडीयू की एमएलसी का बेटा रॉकी ही गाड़ी चला रहा था। उसके साथ चार और लोग थे। ये सभी लोग नशे में धुत बताए जा रहे हैं।

वहीं, आदित्य के दोस्त के मुताबिक, कुछ लोगों ने आदित्य को पीटा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि गोली मारने वालों के साथ एक कमांडो भी था, जिसे यूनीफॉर्म पहनी थी। आदित्य के दोस्त केि मुताबिक, गाड़ी ओवरटेक करने पर राॅकी नाराज हो गया था। इसके बाद गार्ड ने हवा में गोली चलाई थी। बाद में बवाल के बाद आदित्य को गोली मार दी गई। इस बयान के आधार पर बॉडीगार्ड राजेश को पकड़ा गया है।

इस मामले में पहले जानकारी मिल रही थी कि आदित्य भी जेडीयू के एक नेता का भतीजा है। लेकिन बाद में साफ हो गया कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

LIVE TV