भाभी जी ने सेट पर मनाया जन्मदिन का जश्न

सौम्या टंडनमुंबई| टेलीविजन धारावाहिक ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी की भूमिका में नजर आ रहीं अभिनेत्री सौम्या टंडन ने अपना जन्मदिन शो के सेट पर मनाया।

सौम्या के जन्मदिन पर गुरुवार को सेट पर शूटिंग के बाद गुब्बारे लगाए गए।

मोमबत्ती जलाई गई और केक भी काटा गया।

यह भी पढ़ें; रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म का बन रहा रीमेक, अगले साल होगी रिलीज

सौम्या ने बताया, “मैंने जन्मदिन पर काम किया। मैंने शो की पूरी यूनिट के साथ केक काटा। आसिफ (शेख) जी ने मुझे पसंदीदा डार्क चॉकलेट केक दिया और डायरेक्टर ने मुझे आधे दिन की छुट्टी दी। मुझे चौंकाने के लिए स्टाफ ने मेरे कमरे में केक रख दिया।”

यह भी पढ़ें; जानिए क्यों अभिषेक ने नहीं देखी ‘ऐ दिल है मुश्किल’

सौम्या टंडन की बर्थडे पार्टी

उन्होंने बताया, “केक कटने के दौरान, मेरे दोस्त भी मौजूद थे। इसके बाद वे मुझे डांस के लिए ले गए, क्योंकि उन्हें पता है कि मुझे डांस पसंद है। मां भी लंदन से आई। मेरे जीवन के खास शख्स ने कमरे को फूलों व उपहारों से भर दिया। उनकी मां ने भी मेरे लिए खाना बनाया। यह बेहतरीन जन्मदिन था। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।”

LIVE TV