जूते भी आपके के लुक को कर सकते हैं खराब, जाने किस तरह से करे सही जूते चयन
अपने लुक में बदलाव के लिए आप पार्टी में फार्मल शूज के अतिरिक्त लेसअप शूज या लोफर भी पहन सकते हैं। यह देखने में काफी अच्छे लगते हैं। इतना ही नहीं, आजकल जूतों में कई कलर मौजूद हैं तो आप अपनी ड्रेस के अनुरूप इन्हें चुन सकते हैं।
अगर आप स्टाइलिश कपड़े पहनें लेकिन अगर जूते गलत हों तो पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। आजकल मार्केट में कई तरह के जूते अवेलेबल हैं, ऐसे में समझ ही नहीं आता कि किस समय कौन से जूते पहने जाएं। तो चलिए आज हम इस लेख में आपको सही जूतों के चुनाव के बारे में बता रहे हैं−
पार्टीवियर शूज
अपने लुक में बदलाव के लिए आप पार्टी में फार्मल शूज के अतिरिक्त लेसअप शूज या लोफर भी पहन सकते हैं। यह देखने में काफी अच्छे लगते हैं। इतना ही नहीं, आजकल जूतों में कई कलर मौजूद हैं तो आप अपनी ड्रेस के अनुरूप इन्हें चुन सकते हैं।
जब करनी हो मस्ती
वहीं अगर आप दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं तो उस दौरान स्पोर्टस शूज पहने जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त कैनवॉस, लोफर, लॉन्ग बूट्स पहनना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आपका प्लॉन ट्रैकिंग आदि का है तो अच्छे ब्रांड के रनिंग शूज पहनें। इससे आप बिना थके काफी देर तक चल पाएंगे और यह देखने में भी काफी बेहतरीन लगेंगे।
ऑफिस लुक
ऑफिस में आपकी ड्रेसिंग न सिर्फ एक अच्छा इंप्रेशन डालती है, बल्कि इसके कारण आप खुद को ज्यादा आत्मविश्वासी महसूस करते हैं। ऑफिस लुक या किसी फॉर्मल मीटिंग के लिए ब्रॉग शूज पहनना एक स्मार्ट चॉइस है। ऑफिस के अतिरिक्त किसी स्पेशल ओकेजन में भी ब्रॉग शूज पहना जा सकता है। वहीं ऑफिस में ब्राउन कलर्स के स्लिप ऑन शूज भी पहने जा सकते हैं। इसके साथ आप मैचिंग बेल्ट भी अवश्य कैरी करें।
इसका रखें ध्यान
जूते चाहे आपने कितने ही अच्छे व ब्रांडेड पहने हों लेकिन अगर उसे पहनते समय भी कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो पूरा इंप्रेशन ही बिगड़ जाता है। सबसे पहले तो गंदे शूज न पहनें। शूज को पहनने से पहले पॉलिश करें या फिर उन्हें अच्छे से वॉश करके रखें।
वहीं जूते पहनते समय उसके कलर पर विशेष ध्यान दें। जूते हमेशा पैंट के कलर से अधिक डार्क होने चाहिए। जूतों के साथ−साथ आपकी जुराबें भी मैचिंग होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त जूतों को खरीदने से पहले उन्हें पहनकर देखें। जूते न तो बहुत अधिक टाइट होने चाहिए और न ही लूज। फिटेड शूज देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
जूतों को पहनने के बाद अच्छी तरह रखें। इधर−उधर जूते रख देने से वह जल्दी खराब हो जाते हैं और फिर उन्हें इस्तेमाल करने का मन नहीं करता।
जूते और बेल्ट के कलर में हमेशा समानता रखें। इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ता है। मसलन, अगर आप ब्लैक जूते पहन रहे हैं तो उसके साथ ब्राउन बैल्ट न पहनें। बेहतर होगा कि ब्लैक जूतों के साथ ब्लैक बेल्ट ही पहनें।
https://www.youtube.com/watch?v=otpVEDSn93Q