जुड़वां शिवलिंग वाला पौराणिक मंदिर अब बनेगा अध्यात्मिक केंद्र, होगा 100 करोड़ खर्च

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को पौरोणिक कालेश्वर मुक्तेश्वर स्वामी मंदिर को पर्यटन व अध्यात्मिक केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की।

जुड़वां शिवलिंग वाला पौराणिक मंदिर

तेलंगाना पर्यटन विभाग के मुताबिक, करीमनगर जिले के कालेश्वरम कस्बे में स्थित इस  मंदिर की खासियत यहां पर एक ही आसन या ‘पानावत्तम’ पर भगवान शिव के दो लिंगों की जुड़वां रूप में मौजूदगी है।

आज लखनऊ में मायावती, दिल्ली में कोई बैठक नहीं: एससी मिश्रा

मुख्यमंत्री राव ने रविवार को अपने परिवार समेत इस मंदिर और पार्वती मंदिर में दर्शन किए। सीएम कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंदिर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा करते हुए जिलाधिकारी को इसके लिए 600 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए।

LIVE TV