‘जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ के वक्ताओं की दूसरी सूची जारी

नई दिल्ली| वार्षिक जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने मंगलवार को अपने 12वें संस्करण के बहुप्रतीक्षित वक्ताओं की दूसरी सूची की घोषणा की। इस सूची में अहदाफ सोइफ, अमिताभ बागची, अमिताव कुमार, अनीता नायर, अरुणा रॉय, अशोक चक्रधर, अश्विन सांघी जैसे दिग्गज वक्ता शामिल हैं। वार्षिक जी फेस्ट अगले साल 24 से 28 जनवरी के बीच जयपुर के डिग्गी पैलेस होटल में आयोजित किया जाएगा। फेस्ट में वक्ता बहस, विचार-विमर्श, एकजुटता और साहित्य के प्रति स्थायी प्रेम को प्रदर्शित करेंगे।
जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल
दूसरी सूची में इतिहासकारों, संचालकों, शिक्षाविदों, कार्यकर्ताओं और प्रशासकों का विविध मिश्रण है। इसके साथ ही सूची में सिनेमा से जुड़े काम और लेखकों को भी दूसरी सूची में प्रमुखता से जगह दी गई है। इनमें अनुभवी फिल्म इतिहासकार, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और भारत के कई श्रेष्ठ उभरते लेखक शामिल हैं।

आगामी सप्ताह में जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने वाले अभी कई और वक्ताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।

फेस्टिवल के साथ-साथ आयोजित होने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज में ‘सभी तरह के संगीत’ का जश्न शामिल होगा, जिसमें संगीत की विभिन्न शैलियां एकसाथ एक मंच पर आएंगी। इस दौरान स्टेज पर विविध कलाकार, बहुमुखी शैली, साउंड और हिस्ट्री वाले अंतर्राष्ट्रीय फलक के कलाकार परफॉर्म करेंगे।
राजस्थान स्थित सांभर झील बॉलीवुड की पहली पसंद
दूसरी सूची में शामिल अन्य वक्ता हैं एसनी सायर्सटैड, देवदत्त पटनायक, जेम्स क्रैबट्री, जेम्स मैलिन्सन, जैरी पिंटो, कनिश्क थरूर, किम वाग्नेर, केजे अल्फोंस, मकरंद परांजपे, मनोरंजन ब्यापारी, मेघना गुलजार, नैना लाल किदवई, नवीन चावला, नीलेश मिश्रा, राणा दासगुप्ता, रॉय स्ट्रांग, रूबी लाल, रुथ पेडल, संदीप उन्नीथन, शोभा डे, शुभांगी स्वरूप, स्टीव कॉल और सुबोध गुप्ता।

LIVE TV