बिहार में ये बड़ा विधेयक पारित, सीएम नीतिश ने जाहिर की खुशी

जीएसटी विधेयकपटना|  बिहार विधानसभा और विधान परिषद की विशेष बैठक में मंगलवार को जीएसटी विधेयक को पारित कर दिया गया।

वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक पारित होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीएसटी के आने से कर प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

उन्होंने कहा कि संविधान के 122वें संशोधन विधेयक को संसद ने स्वीकृति प्रदान की है और संवैधानिक प्रावधान के मुताबिक, इस संविधान संशोधन विधेयक को कम से कम आधे राज्यों की सहमति मिलनी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बिहार के दोनों सदनों ने इसे पारित किया है।

जीएसटी विधेयक पर सीएम नीतिश की राय

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समझता हूं कि जीएसटी से कई प्रकार के करों की संख्या घटेगी और कर की जो दर है, उसमें भी एकरूपता आएगी। कर प्रणाली में सुधार होने से कर संग्रह करने में भी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि नई प्रणाली से बिहार जैसे राज्यों या सभी राज्यों को फायदा होगा, हालांकि इसके लिए अभी आगे बहुत कुछ किया जाना है।

नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार पहले जो कर नहीं ले सकती थी, वह भी ले पाएगी और राज्य को भी अब सेवाकर लेने का अधिकार मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जीएसटी से पूरे देश में साझा व्यापार विकसित होगा।

इससे उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा और व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा बिहार में जीएसटी बिल पारित होने पर बधाई देने के प्रश्न पर नीतीश ने कहा, “हां, जेटली जी का फोन आया था। हम तो शुरू से ही जीएसटी के हिमायती रहे हैं। “

LIVE TV