योगी सरकार में अधिकारी को जींस पहनने पर थमाई गई नोटिस

 जींस लखनऊ: सीएम योगी के सत्ता संभालते ही राज्य के अधिकारी अपनी इमेज चमकाने में लग गए हैं. सरकार बनने के बाद से अभी तक तबादलों का दौर शुरू नहीं हुआ है. लेकिन इसके लिए सभी शासन तक पहुंच बनाने के लिए कोई न कोई कारनामा करते दिख रहे हैं. कभी अचानक सरकारी दफ्तर जाकर वहां हो रहे कार्यों का ब्योरा करते नजर आते हैं तो कभी आम जनता द्वारा की गई शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही का फरमान सुनाते हैं.  ताजा मामला सुल्तानपुर का है. यहां सीडीओ ने अपर सांख्यिकीय अधिकारी को जींस पैंट पहनकर कार्यालय में आने पर नोटिस थमा दिया है.

सुल्तानपुर के मुख्य विकास अधिकारी ने अपर सांख्यिकीय अधिकारी को जींस पैंट पहनकर कार्यालय में आने पर नोटिस थमा दिया है. नोटिस में साफ़ है कि शासन द्वारा कार्यालयावधि में अधिकारियों और कर्मचारियों के टी-शर्ट और जींस पैंट पहने पर रोक लगा दी गई है.

इससे पहले सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को भी फॉर्मल कपड़े पहनकर आने और क्लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया था. उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब शिक्षकों को भी मोबाइल से दूरी बनाने और स्कूल में समय पर आने के लिए निर्देश जारी किया गया है.

बीते दिनों खबर आई थी कि मुंबई हाईकोर्ट में चल रही केस की कारवाही के दौरान वहा मौजूत एक पत्रकार के जींस टी- शर्ट पहनकर कोर्ट रोम में उपस्थित रहने पर जज ने आपत्ति जताई थी और उनसे जवाब भी मागा गया था. और अब योगी सरकार ने भी सरकारी अधिकारियों पर के टी- शर्ट जींस पहने पर रोक लगा दी है.

letter

LIVE TV