AMU में बवंडर, ‘जिस लाहौर न वेख्या’ बना कारण

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आए दिन कुछ न कुछ नया बवंडर खड़ा होता रहता है। किसी न किसी वजहों से सुर्खियों में रहने वाले एएमयू में इस बार एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।

एएमयू का अंत

दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कल्चरल एजुकेशन सेंटर के ड्रामा क्लब द्वारा मशहूर लेखक व साहित्य अवार्ड विजेता असग़र वजाहत द्वारा लिखा गया ‘जिस लाहौर न वेख्या’  नामक कहानी पर नाटक मंचन कार्यक्रम का 18-नवम्बर-2018 की शाम को कैनेडी हॉल में आयोजन होना तय था, मगर इस कार्यक्रम को लेकर लगाए गए हिंदुस्तान के नक्शे वाले होर्डिंग से कश्मीर का हिस्सा गायब दर्शाया गया।

जिसके बाद भाजपाइयों ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति नाराज़गी दर्ज़ कराई, मामले को तूल पकड़ता देख यूनिवर्सिटी इंतजामिया द्वारा होर्डिंग आनन-फानन में हटवा लिए गया व कार्यक्रम को होने से रोक दिया गया।

एएमयू के ड्रामा कल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के होर्डिंग में भारत के नक़्शे से जम्मू कश्मीर गायब होने के सवाल पर एएमयू पीआरओ ने कहा कि यूनिवर्सिटी ड्रामा क्लब की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, मगर तैयारी न होने की वजह से कार्यक्रम को अगली तिथि के लिए स्थगित कर दिया गया है।

वाराणसी हवाईअड्डे पर आग, मची आफरा-तफरी

भारत के नक़्शे से जम्मू कश्मीर के गायब होने कीतो होर्डिंग बच्चों ने डिज़ाइन किया था, उसमें शायद कोई कमी रह गयी थी, जिसका संज्ञान होते ही उस होर्डिंग को हटा लिया गया है, इस मामले को लेकर जांच कराने जैसी कोई बात नहीं है।

LIVE TV