
–अनुष्का मिश्रा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आज 40 साल के हो गए हैं । माही और उनके वर्ल्ड फेमस हेलीकॉप्टर शॉट के बीच गहरा रिश्ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे की वजह कौन हैं? आपको बता दें कि एमएस धोनी के जिगरी दोस्त संतोष लाल ने उन्हें हेलीकॉप्टर शॉट खेलना सिखाया था। जिसके बदले माही उन्हें गर्म समोसे और सिंघाड़े खिलाते थे।

संतोष लाल एक बेखौफ बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे, वो महेंद्र सिंह धोनी को बचपन से जानते थे और एक साथ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे । एमएस धोनी और संतोष लाल में एक बात कॉमन थी , दोनों ने ही इंडियन रेलवे की नौकरी की है । जब माही ने पहली बार संतोष को हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए देखा तो उनके मन में भी इस शॉट को खेलने की ख्वाहिश जगी । संतोष लाल तब हेलीकॉप्टर शॉट को ‘थप्पड़ शॉट’ कहकर पुकारते थे, लेकिन दुख की बात ये है कि एमएस के ये जिगरी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं हैं।
संतोष लाल को पैंक्रियास में सूजन की बीमारी थी। माही को जब इसके बार में पता चला तो उन्होंने संतोष के बेहतर इलाज के लिए रांची टू दिल्ली एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया, लेकिन बदकिस्मती से मौसम खराब हो गया और हेलीकॉप्टर को वाराणसी में ही उतारना पड़ा , संतोष लाल की हालत पूरी तरह बिगड़ गई और उन्होंने हेलीकॉप्टर में आखिरी सांसे ली । संतोष महज 32 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए, लेकिन वो सदा माही के दिल में जिंदा रहेंगे। कैप्टन कूल की खास बात ये है कि इतने बड़े लेवल पर पहुंचने के बाद भी वो पुराने दोस्तों को नहीं भूलते।
संतोष ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, ‘मैं और धोनी बचपन से ही सबसे अच्छे दोस्त थे। हम दोनों बहुत देर तक टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। हम दोनों ही रेलवे में नौकरी करते थे।’ धोनी की तरह संतोष भी एक धाकड़ बल्लेबाज थे। धोनी ने हमेशा उनकी बल्लेबाजी शैली की प्रशंसा की। धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टार बनने के बाद भी संतोष उनके दोस्त बने रहे।