जिले के तिराहे पर लगाए गए उपद्रवियों के फोटो, सार्वजनिक की गई पहचान 

REPORT—JAVED CHAUDHARY

 गाजियाबाद। देश के गुनहगारों की पहचान रोड पर सार्वजनिक की जा रही है। गाजियाबाद के लोनी तिराहे पर उपद्रवियों के फोटो लगा दिए गए हैं। जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। जिनमें को पहचानने की अपील की जा रही है।

गाजियाबाद

आते जाते हुए लोग इन पोस्टर को देख रहे हैं। लोगों से हमने बात की तो उनका कहना है कि जैसे ही इन आरोपियों को पहचान लिया जाएगा वैसे ही पुलिस को सूचना दी जाएगी। एनआरसी और सीएए के विरोध में बीते शुक्रवार को लोगों द्वारा आगजनी तोड़फोड़ व धरना प्रदर्शन कर उपद्रव मचाने के मामले में चिन्हित किए गए लोगों के फोटो को सर्वजनिक चौराहों पर पुलिस द्वारा लगाया गया है।

BIGG BOSS 13 ! घर के अन्दर आया नया मोड़ , जानें कौन होगा शो बाहर…

लोगों के इन फोटो को लगाने के बाद इन लोगों की पहचान करने के भी प्रयास करने की अपील की गई है। आप देख सकते हैं कि यह नजारा गाजियाबाद के लोनी चौराहे का है। जहां पर पुलिस द्वारा ऐसे उपद्रवी लोगों के फोटो को सार्वजनिक चौराहों पर लगाकर लोगों से पहचान की अपील की गई है। और इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को देने की बात भी लिखी गई है। पोस्टर लगने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और पुलिस प्रशासन चाहता है कि जल्द ही ऐसे उपद्रवी शिकंजे में हो, जिन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव मचा कर उत्पात मचाया था।

 

 

LIVE TV