जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, पीलीभीत में अवैध रुप से संचालित एक प्राइवेट अस्पताल काे किया सीज

Report:- Ritik Dwivedi/Pilibhit

दरअसल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते शहर में कई ऐसे अस्पताल है जाे बिना रजिस्ट्रेशन व मानकाे की अनदेखी कर संचालित हाे रहे है।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव काे ऐसे ही मामले की शिकायत मिली। जिससे प्रशासन हरकत मे आ गया जिसके चलते डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध रूप से संचालित एक प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया है बताया जा रहा है.

अस्पताल सीज

कि जो डाक्टर इस लाइफ लाइन अस्पताल को संचालित कर रहा था वह यूनानी आर्युवेद का डाक्टर है और इसके पास बीएएमएस की डिग्री है जबकि अस्पताल में मरीजो को एलोपैथिक दवाये दी जा रही थी.

7 महीने तक लड़की का हुआ रेप, रोज़ बना वीडियो, मौसी बैठती थी दरवाज़े पर ! देखें पूरा मामला…

सर्जरी की सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल में मरीजो को भर्ती के लिए बैड भी डाले गये थे अस्पताल में ही एक अग्रेजी दवाओ का एक मेडिकल स्टोर भी खोल रखा था.

जहॉं से लोगो को यह दवाये दी जा रही थी उधर आरोपी डाक्टर का कहना है कि उसने स्वास्थय विभाग को अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के लिए सारे कागज दे दिये थे लेकिन स्वास्थय विभाग ने रजिस्ट्रेशन नही किया। फिलाल जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही से शहर में हड़कंप मच गया।

LIVE TV