जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया-दो चरणों में जुलाई से नवंबर तक होगा खाद्यान्न का वितरण…

जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि जिले में खाद्यान्न का वितरण दो चरणों में जुलाई से नवंबर तक होगा। इस दौरान अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन मुहैया कराया जाएगा।

डीएसओ ने बताया कि प्रथम चरण में माह के पांच से 14 तारीख तक राशन वितरित किया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किग्रा गेहूं एवं 15 किग्रा चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किग्रा गेहूं एवं दो किग्रा चावल तीन रुपये प्रति किग्रा दिया जाएगा। द्वितीय चरण में माह की 21 तारीख से 30 तक राशन वितरित किए जाएंगे। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किग्रा चावल निश्शुल्क मिलेगा। एक बार में दुकान पर 10 कार्डधारक मौजूद रहेंगे। शारीरिक दूरी का पालन जरूरी होगा।

LIVE TV