
नई दिल्ली। रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी टक्कर का जवाब देने के लिए भारती एयरटेल ने अपने 3जी और 4जी इंटरनेट चार्जेज में 80 फीसदी तक कमी का ऐलान किया है।अपनी नई स्कीम के तहत ऐयरटेल 51 रूपए में अपने कस्टमर्स को 1GB इंटरनेट उपलब्ध करायेगा ,हालांकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए एयरटेल कस्टमर्स को पहले 1,498 रू का रिचार्ज करवाना होगा।
कंपनी द्धारा जारी बयान मे कहा गया है कि 1,498 रू का रिचार्ज करवाते ही ग्राहको को 28 दिनों के लिए एक जीबी 4G या 3G मोबाइल इंटरनेट मिलेगा। यह एक जीबी डेटा खत्म होने के बाद ग्राहक अगले 12 महीने तक जितनी बार चाहें प्रति जीबी 51 रुपये की दर से 4G या 3G डेटा रिचार्ज करवा सकते हैं। अभी एयरटेल 259 रुपये में 28 दिनों के लिए एक जीबी 4G या 3G डेटा देता है।
इसी तरह कंपनी 748 रुपये में एक और स्कीम लाने जा रही है। इसके तहत एयरटेल ग्राहकों को 6 महीने तक 99 रुपये प्रति जीबी की दर से 4G या 3G डेटा मिलता रहेगा। ‘ये प्रीपेड पैक्स दिल्ली में लागू हो चुके हैं और 31 अगस्त तक सभी सर्कलों में लागू हो जाएंगे।’
भारती एयरटेल के डायरेक्टर, ऑपरेशन (भारत और दक्षिण एशिया) अजय पुरी के मुताबिक, ‘इन इनोवेटिव पैक्स के जरिए हम डेटा पैक्स की कीमत घटा रहे हैं और अपने ग्राहकों को उसी बजट पर ज्यादा ऑफर कर रहे हैं।’
मोबाइल कंपनियों का इंटरनेट चार्जेज को लेकर चल रहा कम्पटीशन ज्यादा पुराना नही है, एयरटेल ने जुलाई में 4G या 3G स्कीम्स के तहत 67 प्रतिशत ज्यादा डेटा देना शुरू किया था। उसके बाद आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया ने भी कुछ ऐसा ही किया। वहीं, अगस्त में एयरटेल ने 1,199 रुपये के नए प्लान में रोमिंग में भी फ्री वॉइस कॉलिंग और नेटवर्क की उपलब्धता के आधार पर एक जीबी 4G या 3G डेटा का ऑफर दिया। दरअसल, रिलायंस जियो की लॉन्चिंग से पहले ही एयरटेल, आइडिया जैसी कंपनियां मोबाइल डेटा की कीमतों में कटौती कर रही हैं।