जियो और एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए लाया ख़ास रीचार्ज प्लान
नई दिल्ली. टेलीकॉम की नामी कंपनियों में शुमार कंपनी जियो और एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए ख़ास रीचार्ज प्लान ले कर आईं हैं। जिनमें आपको रोजाना दो जीबी डाटा के साथ मुफ्त में प्रीमियम एप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। आइए जानते हैं इन रिचार्ज प्लान के बारे में….

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए 298 रुपये का रीचार्ज प्लान ले कर आई है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी प्रीमियम एप्स का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। यह पैक 28 दिनों के लिए वैलिड होगा। वहीं एयरटेल के 349 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी अमेजन प्राइम और एयरटेल एक्सट्रीम का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। यह पैक 28 दिनों के लिए वैलिड होगा।
रिलायंस जियो भी अपने यूज़र्स के लिए स्पेशल रीचार्ज प्लान लाया है। जिसमें 249 रुपये वाला रीचीर्ज प्लान शामिल है। जियो यूज़र्स को इस प्लान में 100 एसएमएस के साथ 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को 1,000 नॉन-जियो मिनट देगी। आपको बता दें, इसके अलावा यूजर्स मुफ्त में प्रीमियम एप्स इस्तेमाल कर पाएंगे। यह पैक 28 दिनों के लिए वैलिड होगा।