जिओ ग्राहक के लिए बेहद दुखद खबर , जल्द ही महंगा होंगे जियो के प्लान…

अगर आप भी जिओ ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बेहद ही दुखद खबर हैं.बतादें की मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही अपने प्लान की कीमतें बढ़ा सकती हैं.जहां एक रिसर्च में साबित हुआ हैं की कंपनी ने कई प्रोजेक्ट्स में निवेश किए हैं . वहीं इस बारे में फिच रेटिंग्स ने अपनी में कहा है, ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो निवेश किए गए पैसे को निकालने के लिए जियो के टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ा सकती हैं.

 

देखा जाये तो जियो के इस कदम का प्रभाव एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों पर कुछ खास नहीं पड़ेगा। वहीं जियो ने भी इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! BSNL प्री-पेड ग्राहकों के लिए ला रहा जबदस्त ऑफर , जाने कैसे…

दरअसल रिलायंस जियो ने फ्री ऑफर्स और फ्री एप्स सब्सक्रिप्शन सेवाओं से भारत में काफी मजबूत पकड़ बना ली है और उम्मीद है कि साल के अंत तक रेवेन्यू के मामले में जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी हो जाएगी , जहां कुछ दिन पहले ही आई रिपोर्ट के मुताबिक 33.13 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गई हैं.

वहीं पूरी दुनिया में भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री का रेवेन्यू 122 रुपये प्रति माह है। फिंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2016 में बाजार में जियो की एंट्री के बाद से इंटरनेट डाटा की खपत 10 गुना तक बढ़ी है, जबकि टैरिफ प्लान की कीमतों में 50 फीसदी तक की गिरावट आई हैं. लेकिन ऐसे में अब ग्राहक डाटा सर्विस के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं तो कंपनियां भी इसका फायदा उठाकर कीमतें बढ़ा सकती हैं.

 

LIVE TV