जियो ने पेश किया ‘धन धना धन’ का अपग्रेड प्लान, हर दिन मिलेगा 1GB डाटा, लेकिन…

जिओ के नए प्लाननई दिल्ली। रिलायंस ने जिओ लॉन्च के बाद से अपने ऑफर से धूम मचा दी थी। अब कम्पनी धमाकेदार ऑफर खत्म करने के मूड में दिख रही हैं। मुकेश अंबानी ने ग्राहकों के लिए नए प्लान्स पेश किए हैं। जिओ के नए प्लान प्री-पेड और पोस्टपेड दोनों के लिए है। कंपनी का नया प्लान भी जियो ‘धन धना धन’ नाम से पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें:- एयरटेल साल के अंत तक लॉन्च करेगी वीओएलटीई : गोपाल विट्ठल

कंपनी ने इस बार रिचार्ज पैक बदल कर पेश किए गए हैं। हालांकि जियो के इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को प्राइम मेंबर होना जरूरी है।

कंपनी ने इस बार 309 रुपए से लेकर 9,999 रुपए तक के पोस्टपेड और प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है।

जियो ने 399 रुपये के प्लान में अब ग्राहकों के 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 84GB डेटा दिया जाएगा। यानी ग्राहक हर दिन 1GB डेटा उपयोग कर पाएंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग फ्री और फ्री एसएमएस की सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी।

ये प्लान 309 रुपये वाले प्लान के हिसाब से 90 रुपये तक महंगा है। क्योंकि 309 रुपये प्लान की वैलिडिटी प्राइम मेंबर्स के लिए 84 दिनों की ही थी।

यह भी पढ़ें:- JIO इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर, इस वेबसाइट पर लीक हुई आपकी निजी जानकारी

कंपनी ने 309 रुपये वाले प्लान जारी रखते हुए  इसमें मिलने वाली 28 दिनों की वैलिडिटी को बढ़ाकर 56 दिनों की कर दी गई है। इसमें भी ग्राहकों को 1GB डेटा, फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान्स 309, 349, 399, 509 और 999 रुपये के अलग-अलग प्लान्स में मौजूद है जिसकी वैलिडिटी तीन महीनों तक की है। इस प्लान्स में अगल-अलग फायदे ग्राहकों को मिलेंगे।

यह देखें:-

LIVE TV