जालौन में भीषण ठंड के चलते हेड कांस्टेबल की मौत, अधिकारियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक/जालौन

जालौन में भीषण शीतलहर का असर अब पुलिस जवानों पर भी देखने को मिल रहा है। यहां एनसीसी कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की ठंड लगने से मौत हो गई। जिसकी सूचना जब पुलिस अधिकारियों को मिली हड़कंप मच गया और वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को इस बारे में अवगत कराया। जहां पुलिस ने मृतक हैड कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर भावभीनी विदाई दी।

जवान की मौत

मृतक हेड कांस्टेबल राकेश सिंह कन्नौज जनपद का रहने वाला था और वह कई वर्षों से जनपद की पुलिस लाइन में तैनात था। पुलिस लाइन से ही उसकी ड्यूटी ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित एनसीसी कार्यालय में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान उसको ठंड लग गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

टिहरी झील को विश्व के मानचित्र पर उतारने में लगी टिहरी सरकार, लेकिन फिर…

लेकिन इलाज होने से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जब पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह को हुई वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक हेड कांस्टेबल के परिजनों को इस बारे में अवगत कराया। जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे।

वहीं पुलिस ने मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में बने शहीद स्मारक में गार्ड ऑफ ऑनर देकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हार्ट अटैक पड़ने से हैडकांस्टेबल की मौत हुई है और कई वर्षों से वह जनपद में तैनात था।

LIVE TV