जालौन: जब बिमार बच्ची ने लिखी भावुक चिट्ठी, पसीज गया PM मोदी का दिल

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की एक बिमार बच्ची ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई। बच्ची ने सोशल मीडिा पर अपने बिमारी पर जोर देते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया। जिसमें पीएम मोदी को टैग भी किया गया है। जिसके बाद पढ़ने वालों का दिल पसीज उठा।

मूल रूप से जालौन की रहने वाली बच्ची का नाम समृद्धि बताया जा रहा है। उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि 29 जून को वह पूरे 3 साल की हो जाएगी। इसी के साथ पोस्ट में बच्ची ने पीएम मोदी का कथन “बेची बचाव, बेटी पढ़ाओ” को दोहराते हुए कहा कि आपके (पीएम मोदी) इस कथन के अनुसार मैं अभी तक बची तो हूं और पढ़ भी लूंगी। लेकिन अपनी बिमारी के चलते मैं बहुत आगे तक नहीं जा पाउंगी।

अपनी पोस्ट में बच्ची ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो आपका यह कथन प्रभावित हो जाएगा। आपको बता दें कि समृद्धि के कूल्हे में बचपन से दिक्कत है। डॉक्टर इसे डीडीएच बीमारी बता रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार इसका इलाज सर्जरी से ही संभव है जो एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में ही कराया जा सकता है। पोस्ट में आगे लिखा है कि डॉक्टरों की सलाह के बाद उसने एम्स में ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में डॉक्टर शाह आलम को दिखाया है।

यहां उसे इलाज के लिए दो बार तारीख भी दी जा चुकी है लेकिन कोरोना के कारण इलाज नहीं हो सका। जिसके बाद बच्ची ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि आप पूरे देश के पिता होने के नाते मेरे भी पिता है। इसलिए आप मेोरा इलाज करा दीजिए। बच्ची ने लिखा कि उसकी मदद सिर्फ पीएम मोदी ही कर सकते हैं। इसी आस के साथ उसने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टैग करते हुए साझा किया है।

LIVE TV