जापान बैंक व NTPC के बीच हुआ 3,500 करोड़ रुपये का समझौता, SBI ने भी किया करार

बीते दिन यानी बुधवार को NTPC(नेशनल थरमल पॉवर कॉपरेशन) और JBIC(जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल को-ऑपरेशन) के बीच हुआ 3,500 करोड़ रुपये का समझौता। जानकारी के अनुसार यह पूरी रकम जेबीआईसी नही देगा। बताया जा रहा है कि जेबीआईसी केवल उर्युक्त रकम का 60 फीसद ही मुहैया कराएगा।

बची रकम जापान की अन्य बैंक मिलकर देंगी। उन अन्य बैंकों में बैंक ऑफ योकोहामा, जोयो बैंक, नैनतो बैंक, सैन-इन गोडो बैंक शामिल हैं। कठित बैंकों से कर्ज के लिए एनटीपीसी को नही कहना पड़ेगा, जेबीआईसी ने इसका पूरा बेड़ा उठाया है। एनटीपीसी ने बताया कि हमने बैंकों से कुल 50 अरब जपानी यन (48 करोड़ डॉलर,3,500 करोड़ रुपये) की राशी की सहायता मांगी है।


आपको बतादें की भारत की बैंकों में से सबसे बड़ी लेन-देन वाली बैंक SBI ने भी जेबीआईसी से कुछ रकम के लिए समझौता किया है। बताया जा रहा है कि एसबीआई ने जेबीआईसी से 1 अरब डॉलर यानी 7,500 करोड़ रुपये का कर्ज लेने का करार किया है। एनटीपीसी की तरह इसे भी जेबीआईसी केवल कठित राशी का 60 फीसद ही देगी।

बकाया रकम शिजुओका बैंक, एमयूएफजी बैंक, मिजुहो बैंक, मितिसुई बैंक व बैंक ऑफ योकोहामा देंगे। करार में मांगी गई रकम को जापान की ये बैंके जल्द ही मुहैया करा देंगी। रकम दिलाने के लिए जेबीआईसी एक गैरेंटर के रूप में भारत की सहायता करेगा।

LIVE TV