जापान के तटों पर आ रहीं हैं भूतिया नाव, भरी हुई हैं सिर्फ लाशें…
पिछले दो महीनों से जापान में लकड़ी की करीब 11 छोटी भुतहा नावें पहुंच चुकी हैं। भुतहा इसलिए क्योंकि इनमें 25 लोगों की क्षत-विक्षत लाशें पड़ी हैं।
नावों पर कोरियाई अक्षर लिखे हैं, ऐसे में जापानी पुलिस इस बात का अंदाजा लगा रही है कि ये नावें उत्तर कोरिया से आ रही हैं।
टूटी-फूटी नावों में आ रही इन लाशों के बारे में जांचकर्ताओं का मानना है कि या तो वे मछुआरे होंगे, जो अपने पोर्ट पर नहीं पहुंच पाए या दमनकारी शासन से भागने की कोशिश करने वाले ये लोग रहे होंगे।
कोस्टगार्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक नाव में कोरियन पीपुल्स आर्मी नंबर 325 लाल रंग से लिखा था, जबकि अधिकांश नावों में मछली पकड़ने के उपकरण रखे हुए थे।
कई लाशों की स्थिति काफी खराब थी और दो लाशों के सिर नहीं थे। इससे लगता है कि इन लोगों की मौत काफी समय पहले हुई होगी।
भारत में भी होते हैं ‘हेड हन्टर्स’, जान लें कहीं आप भी न हो जायें शिकार…
सबसे हालिया घटना जापान के उत्तरी तट वाजिमा पोर्ट पर दर्ज की गई है।
यहां पहुंची 40 फुट लंबी एक नाव में 10 सड़ चुके शवों के साथ, मछली पकड़ने के जाल और अन्य सामान पड़े हुए थे।
यह पोर्ट कोरियाई प्रायद्वीप से करीब 530 मील (848 किमी) दूर है।