जानें दुनिया की सबके तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उसके फीचर, कब दौड़ेगी भारत के सड़कों पर

पहले तो इलेक्ट्रिक स्कूटी लोगों के दिल पर छा गई और लोग खूब पसंद करते है। अब बारी है कार को लेकर। मगर लोगों के मन में सवाल कुछ जरूर रह जाता है। उनका ड्राइविंग रेंज 200 किलोमीटर के आसपास होती है और रफ़्तार भी कोई खास नहीं होती। मगर ये कार बेहद अलग है और कारों के मुकाबले क्योंकि कनाडा की जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी डायमक ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार बनाइ है जो आपकी धारणा को बदल देगी, डायमक की नई इलेक्ट्रिक कार दिखने में बेहद ही आकर्षक और पावरफुल नजर आ रही है। इस कार में केवल दो सीट और 3 पहिये मौजूद है। कंपनी इस कार को 2 वेरिएंट में मार्केट में ला रही है।

इस इलेक्ट्रिक कार के शानदार फीचर्स

कंपनी ने इस कार के दोनों वेरिएंट में 4 एयरबैग, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, सीजर स्टाइल डोर्स और छोटा सोलर पैनल दिया हुआ है। इस कार की पूरी कार्बन फाइबर बॉडी है। इस कार में वायरलेस चार्जिंग, ऑटोनॉमस ड्राइविंग, ऑटोमेटिक ओपनिंग डोर्स जैसे फीचर्स उबलब्ध है।

इस कार की रेंज और परफॉरमेंस

कंपनी ने इस कार में जो इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है वो अधिकतम 147 kW का है। इस वेरिएंट में 80 KWh का बैटरी है। कंपनी के अनुसार ये बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर 482 किलोमीटर तक जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कार टेस्ला के कार से भी ज्यादा तेज भागती है। क्योंकि टेस्ला की कार को 100 किमी/घंटा की स्पीड को हासिल करने में 1.9 सेकंड का समय लगता है। वहीं इस कार की अल्टीमेट वेरिएंट 1.8 सेकंड में 209 kmph की स्पीड बना लेती है। वही इसके डीलक्स वेरिएंट को इस स्पीड को हासिल करने में 6.9 सेकेंड का समय लगता है.।

 इस कार की कीमत

कंपनी के डीलक्स वैरिएंट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 14.52 लाख रुपये है। वही टॉप वैरिएंट अल्टीमेट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 1.08 करोड़ रूपये है।

भारत में कब दौड़ेगी

यह कंपनी इस कार के लिए एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दी है। मगर जानकारों के मुताबिक ये कार अगले साल तक डिलीवर होगी। कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में इस कर की उपलब्धता के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दिया है।

LIVE TV