जानें क्या हुआ जब एक बन्दर के हाथ लग गया ग्रेनेड बम, फिर जो हुआ…

अगर आपसे यह पूछा जाए कि सबसे शरारती प्राणी कौन है? इस सवाल पर सबका एक ही जवाब होगा और वह है बंदर। पेड़ों पर, छत पर, मुहल्ले में किसी घर के बरामदे पर हमें ये आसानी से दिख जाते हैं।

जब भी ये हमें दिखते हैं तो कुछ न कुछ शरारत करते ही नजर आते हैं। कभी तार पर झूलते हुए तो कभी किसी न किसी का सामान लेकर भागते हुए, हमेशा ये ऐसा ही कुछ करते हुए दिखते हैं।

जैसा कि हम जानते ही हैं कि, बंदर फितरत से ही शरारती होते हैं। इन्हें अगर किसी काम को करने से और मजा मिल जाए तो ऐसा करने से इन्हें रोकना एक तरह से नामुमकिन है।

जानें क्या हुआ जब एक बन्दर के हाथ लग गया ग्रेनेड बम

ज्यादातर इंसान इनकी हरकतों को नजरअंदाज करते हैं, लेकिन कभी-कभार इससे लोगों को काफी नुकसान भी पहुंचता है। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में।

यहां के एक इलाके में बंदरों के इस शरारत के चलते कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, यहां के एक कूड़ेदान में बंदरों को एक थैली मिली। इस थैली के भीतर दीवार पर मारने वाले कुछ बम थे।

थैली में से बम को निकालकर ये खेलने लगे। तभी एक बम बन्दर के हाथ से छूट कर नीचे गिरा तो धमाका हुआ। इससे बंदरों को काफी मजा आया और वे एक-एक कर सारे बमों को नीचे फेंकने लगे।

बंदरों को तो इससे काफी मजा आया, लेकिन उनकी इस हरकत से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें, इन तीन लोगों में दादा-पोते की एक जोड़ी भी है। इन बंदरों ने मिलकर इलाके में ऐसी तबाही मचाई की हालत को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

इस बार एटीएम में हुई ऐसी घटना, जिससे सबको सीख लेने की है जरुरत…

इस हादसे में 60 वर्षीय गुलाब गुप्ता और उनके पांच साल के पोते को काफी चोट पहुंची। दोनों घर के पास स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे।

हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालत को काबू में कर लिया। बंदरों की इस हरकत को देखते हुए पुलिस ने अधिकारियों से बंदरों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश भी दिए।

इसके साथ ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे पता लगाए कि ये बम किस प्रकार के हैं, ताकि यह पता लग सकें कि कही कोई इलाके में अवैध रूप से बम तो नहीं बना रहा है।

 

LIVE TV