जानिये क्या है महिलाओं की फटी-जीन्स पर विवावदित टिपण्णी करने वाले मुख्यमंत्री की पत्नी का कहना

महिलाओं की फटी-जीन्स पर विवावदित बयानबाज़ी करने वाले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी ने उनका बचाव करते हुए एक बयान दिया है।

हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनें तीरथ सिंह रावत ने पिछले हफ्ते महिलाओं के पहनावे को लेकर एक विवावदित बयान दिया था। उनके इस बयान को लेकर देश की तमाम महिलाओं ने इस बयान के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पोती से लेकर गुल पनाग समेत हजारों महिलायों ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फटी जींस पहन के तसवीरें साझा की। बता दें की तीरथ सिंह रावत ने आजकल फैशन में चल रही फटी जींस को लेकर एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था जिसके बाद से उनकी आलोचना होने लगी। ऐसे में ‘मिस मेरठ’ रह चुकी CM की पत्नी ने अपने पति का बचाव करते हुए एक बयान दिया है। उनका मान्ना है कि मुख्यमंत्री के बयान को विपक्षी पार्टी द्वारा तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है जिससे महिलाओं की भावनाएं भी आहत हो रही हैं।

पत्नी रश्मि त्यागी रावत ने पति का बचाव करते हुए कहा, “सीएम तीरथ की मानसिकता बिल्कुल भी महिलाओं के पहनावे को लेकर खराब नहीं है। वह भारतीय संस्कृति और वेशभूषा को बढ़ाने की सोच रखते हैं। प्रायोजित तरीके से उनके बयान को पेश किया गया है। उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।”

बता दें कि पत्नी के साथ-साथ बीजेपी उत्तराखंड यूनिट ने भी सीएम का बचाव किया है। लेकिन विपक्षी पार्टी इस बयान को लेकर हमलावर है। हरीश रावत का कहना है कि सीएम तीरथ कोई संस्कृति के टीचर नहीं हैं। उनको चौक्के छक्के मारने के बजाये काम पर ध्यान देना चाहिए।

LIVE TV